amethi doctors gave treatment in candle light
मामला अमेठी जिले के थाना मोहनगंज क्षेत्र अंर्तगत गाँव रास्तामऊ का है जहाँ दो पक्षों मे बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में लाठियां चल गईं। जिसमें एक पक्ष से एक अधेड़ महिला सहित करीब चार लोग घायल हो गए। इसके बाद घायलों को तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। लेकिन सीएचसी तिलोई पहुंचने पर अस्पताल की अव्यवस्था और संवेदनहीनता के कारण अधेड़ महिला बाहर फर्श पर घंटों तड़पती रही। जब लोगों ने इसकी शिकायत सीएमओ अमेठी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव से किया तो आनन-फानन में एक वार्डब्वॉय राजेश वर्मा के द्वारा घायल महिला का इलाज प्रारंभ हुआ।