सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद ना आएंगे, छोड़ो मेहंदी खड़ग संभालो, खुद ही अपनी चीर बचा लो, द्यूत बिछाए बैठे शकुनि, मस्तक सब बिक जाएंगे.......इन पंक्तियों को हकीकत बदलते हुए हुए अलीगढ़ में महिलाएं व युवतियां इन दिनों तलवार, लाठी चलाना सीख रही हैं। राष्ट्र सेविका समिति की ओर से गोंडा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित क्षेत्रीय वर्ग शिविर में उत्तराखंड, ब्रजप्रांत और मेरठ प्रांत से स्वयंसेवकिाएं शामिल होने आई हुई हैं।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/aligarh/story-women-and-young-women-learning-to-defend-self-defense-2019598.html