औरंगजेब की शहादत का बदला मांगे हिंदुस्तान: पिता का बड़ा बयान, बेटे ने देश के लिए दिया बलिदान

2018-06-16 5

आतंकियों की कायराना करतूत में शहीद जवान औरंगजेब का पार्थिव शरीर पुंछ में उनके गांव सलानी पहुंचा.जहां उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया जा रहा है.शहीद जवान औरंगजेब का पार्थिव शरीर सलानी गांव पहुंचा तो हजारों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी..औरंगजेब का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही मातम पसर गया. लोगों ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी की.बेटे की मौत से गम में डूबे औरंगजेब के पिता ने पीएम मोदी को 72 घंटे का वक्त दिया.कहा सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो खुद बंदूक उठा लूंगा.औरंगजेब के पिता ने राज्य सरकार को भी निशाने पर लिया .कहा आतंकियों के सफाए के लिए सरकार आर-पार की लड़ाई क्यों नहीं लड़ रही है.

Videos similaires