चांद दिखने के बाद अदा हुई ईद की नमाज, अमन-चैन की मांगी दुआ

2018-06-16 21

people celebrating peacful eid in Varanasi

वाराणसी। ईद के त्यौहार की खुशियों को मुस्लिम बंधुओं ने नमाज के बाद एक दुसरे को मुबारक बाद के साथ शुरू किया। शनिवार की अल सुबह नए कपड़ों में ईद गाहा पहुंचे और सभी छोटे बड़े, बूढ़े जवान सभी ने ईद उल फितर की नमाज अदा करके एक दुसरे को इस त्यौहार की मुबारक बाद दी। बच्चों ने भी नमाज में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ईद की नमाज अदा करके सभी ने देश में खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी।

चांद के दीदार के साथ ही शुरू हुई ईद के मुबारक बाद का सिलसिला देश में दिखा। ईद की नमाज अदा करके सभी ने देश में खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज़ में हर बंदा अल्लाह की राह में प्रत समर्पण और इबादत का इज़हार करता दिखा। ऐसे में साल भर में ईद की नमाज़ अदा करने का अपना अलग ही महत्व है ईद की विशेष नमाज़ के लिए वाराणसी के इबादतगाहों में खासी रौनक और भीड़ रही।

Videos similaires