रमजान में सीजफायर का दांव उल्टा पड़ा? क्या होगा कश्मीर में ईद के बाद?

2018-06-16 1

बेटे की मौत से गम में डूबे औरंगजेब के पिता ने पीएम मोदी को 72 घंटे का वक्त दिया. कहा सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो खुद बंदूक उठा लूंगा. औरंगजेब के पिता ने कहा कि मैंने अपना बेटा खोया है. इसका गम मुझे ही पता है. बाकी सांत्वना देने के अलावा कुछ कर भी नहीं सकते औरंगजेब के पिता ने राज्य सरकार को भी निशाने पर लिया. कहा आतंकियों के सफाए के लिए सरकार आर-पार की लड़ाई क्यों नहीं लड़ रही है श्रीनगर में सेना के जवानों ने शहीद जवान औरंगजेब को श्रद्धांजलि दी. मौके पर सेना के तमाम अफसर मौजूद रहे. खराब मौसम की वजह से उनके घर नहीं भेजा जा सका. आज शहीद जवान को सुपुर्दे खाक किया जाएगा राइफलमैन औरंगजेब की हत्या में शामिल 4 आतंकियों की शिनाख्त कर ली गई है. इनमें दो हिज्बुल के और दो जैश के विदेशी आतंकी थे.

Videos similaires