यूपी: डॉक्टरों की लापरवाही से चली गई 6 मरीजों की आंखों की रोशनी, परिजनों ने किया हंगामा

2018-06-16 211

6 people lost eyesight after operation in Varanasi

वाराणसी। पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों ने 12 जून को अस्पताल में ऑपरेशन कराया था, जिसके 72 घंटे बाद भी इनके आंखों की रोशनी वापस नहीं आ सकी। इस मामले को लेकर शुक्रवार रात मरीजों के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्‍पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधन ने पीड़ितों का इलाज करने का आश्वासन दिया।

जानकारी के अनुसार, गोदौलिया चौराहे के पास स्थित मारवाड़ी अस्‍पताल में 12 जून को यज्ञ नारायण चौबे, त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, यज्ञ नारायण चौबे, पार्वती देवी, अख्‍तरी, मालती देवी और वंदना का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन करने वाले डॉक्‍टर ने मरीजों से 24 घंटे बाद रोशनी आने की बात कही थी, लेकिन ऑपरेशन के 72 घंटे बाद भी जब मरीजों को कुछ भी दिखाई नहीं पड़ा तो उनके परिवारजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद चिकित्सक के कहने पर एक निजी अस्पताल में मरीजों की जांच कराई गई।

Videos similaires