Video: आतंकियों ने जारी किया सेना के जवान औरंगजेब का आखिरी वीडियो, जानिए क्‍या कहा उन्‍होंने

2018-06-16 12

Last video of Indian Army jawan Aurangzeb released by terrorists

श्रीनगर। आतंकियों ने 44 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के जवान औरंगजेब का एक वीडियो शुक्रवार को जारी किया है। यह वीडियो औरंगजेब की हत्‍या से पहले का है। राइफलमैन औरंगजेब 44

राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के साथ तैनात थे और आतंकियों ने गुरुवार को उनका अपहरण उस समय कर लिया था जब वह ईद की छुट्टी के लिए अपने घर जा रहे थे। पुंछ के रहने वाले

औरंगजेब की कुछ घंटों बाद पुलवामा से 10 किलोमीटर दूर गुसू गांव में गोलियों से छलनी लाश पुलिस और सेना की सर्च टीम को मिली थी।

Videos similaires