जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार रात बाइक सवार उन लोगों की तस्वीरें जारी कीं जिन पर राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या करने का संदेह है। पुलिस ने लोगों से कहा कि वे इन संदिग्धों की पहचान में मदद करें। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में तीन आतंकवादी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कहा कि दो तस्वीरों में तीन लोग मोटरसाइकिल पर जाते दिखते हैं जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे।
https://www.livehindustan.com/national/story-kashmir-police-seek-public-help-in-identifying-suspects-in-journalist-shujaat-bukhari-murder-2014953.html