महाराष्ट्र: कुएं में नहा रहे तीन दलित बच्चों की बेल्ट से की गई पिटाई

2018-06-15 1

सचिन और राहुल चांदने नाम के यह दोनों युवक उच्च जाती के प्रह्लाद लोहार और ईश्वर जोशी के खेत मे बने कुएं के पानी से नहाने गए थे.तभी इन दोनों इन युवकों को पकड़ा और कपड़े उतरवाकर सिर्फ पत्तो से प्राइवेट पार्ट ढककर...इनकी बेल्ट से जमकर पिटाई की...
घटना रविवार सुबह 10 बजे की है...इसका वीडियो आज सामने आया है.
पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया.

Videos similaires