India vs Afghanistan: टीम इंडिया के गब्बर को कोई छेड़े तो फिर क्या होता है, देखिए

2018-06-14 4

टीम इंडिया के गब्बर को कोई छेड़े तो फिर क्या होता है. नंबर वन टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज को छेड़ोगे तो ये होता है. अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों की हरकत से गब्बर इस कदर बौखलाए... कि गब्बर की गाड़ी शतक तक बिना ब्रेक फुल स्पीड में दौड़ती ही चली गई। और शतक नहीं इसे तो महाशतक कहा जाए तो सही होगा...क्योंकि विस्फोट में ये पारी वीरू से भी कही तेज है । अफगान के खिलाफ गब्बर ने 96 गेंदों में 107 रन ठोक डाले 14 चौके और 1 छक्का भी लगाया टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक लगाने वाले धवन पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने. जबकि दुनिया में ये कारनाम अब तक सिर्फ 6 बल्लेबाज ही कर पाएं हैं. गब्बर ने सिर्फ तेजी से रन नहीं बटोरे... बल्कि अफगान को बताया की टेस्ट क्रिकेट आखिरी होता क्या है. टी-20 की सनसनी राशिद खान का टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर में गब्बर ने तीन चौकों से स्वागत किया । राशिद के खिलाफ धवन ने 29 गेंदों में 43 रन जोड़े खान की लाइन और लेंथ लाल गेंद पर बिगड़ी तो...मुजीब को हौस तक नहीं आया ।

Free Traffic Exchange

Videos similaires