कलियुगी बेटों ने पांच बीघा जमीन के लिए मां बाप को काट डाला

2018-06-14 1

son killed their parents for the some piece of land

यूपी के कौशांबी जिले में कलयुगी बेटों ने रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया है । यहां 5 बीघे जमीन के लिए सगे बेटों ने ही अपने माता पिता की हत्या का खौफनाक प्लान तैयार किया और मात्र ₹30000 की सुपारी देकर मां-बाप की हत्या करा दी। वारदात 6 जून की रात उस समय हुई थी जब बुजुर्ग माता-पिता अपने पंपिंग पेट पर सेट पर सोए हुए थे और रात में हत्यारों ने उनका गला काटकर मौत की नींद सुला दी थी। छानबीन कर रही पुलिस ने दोनों बेटों समय हत्या करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया और हत्या की पूरी कहानी बताई।

Videos similaires