Indian skipper Ajiknya Rahane survived a near dismissal on the bowling of Yamin Ahmadzai’s ball . Looks like it's gone off his left shoulder - was there a tickle on bat or glove before that? Nope. Just the shoulder. The umpire will have to reverse his decision
भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैच के दौरान मिला जीवन दान जब अंपायर ने उन्हें अहमदज़ाई की गेंद पर आउट का डिसिशन दे दिया था. भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट मैच का दर्जा मिलने के बाद अफगानिस्तान अपना पहला यानी डेब्यू टेस्ट मैच भारत के साथ होने जा रहा है।