India lost their second wicket in Murali Vijay who was lbw out for 105 runs on the bowling of Wafadar. Earlier Vijay slammed his 12th test 100. Rain halted India's charge twice as opener Murali Vijay neared yet another century and tormented Afghanistan bowlers on day one of the lone Test between the two teams.
105 रन बनाकर मुरली विजय आउट, भारत को लगा दूसरा झटका. भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट मैच का दर्जा मिलने के बाद अफगानिस्तान अपना पहला यानी डेब्यू टेस्ट मैच भारत के साथ होने जा रहा है।