UP: नाबालिग लड़के को हथकड़ी लगाकर सात दिन तक लॉकअप में रखा बंद

2018-06-14 12

A minor boy kept in jail for last 7 days in varanasi
वाराणसी। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुलिस की लापरवाही देखने को मिली है। यहां एक नाबालिग लड़के को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। लेकिन एक हफ्ते तक पुलिस ने नाबालिग को हथकड़ी लगाकर लॉकअप के अंदर रखा। लॉकअप के अंदर हथकड़ी लगी हुई नाबालिग लड़के की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कम्प मच गया। वहीं पुलिस अभी भी जांच की बात कर रही है।

मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर तेज़ी से एक फोटो वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया। वायरल फोटो की जब जांच की गई तो पता चला कि फोटो में हाथों में हथकड़ी लगा शख्स नाबालिग है और पूछताछ के नाम पर पिछले एक हफ्ते से वाराणसी के मिर्जामुराद थाने में बंद है। बता दें कि पुलिस ने नाबालिग लड़के को चोरी के शक में पूछताछ के लिए उठाया था। सोशल मीडिया पर लॉकअप में निढ़ाल पड़े किशोर की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मिर्जामुराद पुलिस ने आनन-फानन में नाबालिग किशोर को छोड़ दिया।

Videos similaires