रेप के आरोप पर दाती महाराज की सफाई का पूरा सच देखिये India news की exclusive रिपोर्ट में

2018-06-14 14

इससे पहले रेप के आरोपों से घिरे फरार चल रहे दाती महाराज ने इंडिया न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की और खुद को बेकसूर बताया. दाती महाराज ने कहा कि ना तो मैं भागा हूं और ना ही भागूंगा. कानून जहां बुलाएगा वहां जाने को तैयार हूं. पर कोई कटाक्ष नहीं करूंगा. आरोप लगाने वाली लड़की पर भी बोलने से मना कर दिया.

Videos similaires