जब मुसीबतें रास्ता रोक लें तब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ये चंद लाइनें किसी भी बेजान में जान फूंक दें. बेजान आत्मा को भी आंदोलित कर दें. कुछ ऐसे ही हैं अलबेले स्वभाव के हैं अटल जी.. अटल जी बीमार हैं. वो दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. उन्हें यूरिन इन्फेक्शन है.. लिहाजा उनकी अब तबीयत कैसी है ये जानिए