कुशीनगर के फाजिलनगर कस्बे के एक दवा व्यवसायी के इकलौते पुत्र की सांप के काटने से मौत हो गई। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 33 सेकेंड के इस वीडियो में पहले से रस्सी पर फन फैलाए बैठे विषधर ने किशोर को डंसा और खिड़की के रास्ते बाहर हो लिया।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-snake-bite-incident-caoptured-in-cctv-camera-2011488.html