तेज रफ्तार गाड़ी ने पीछे आ रही बाईक को रौंदा, सवार थे तीन लोग, देखिए हादसे का VIDEO

2018-06-13 735

VIDEO: Three people on a motorcyle narrowly escape being run over by a car in Gir Somnath, Gujarat.

सोमनाथ (गुजरात)। 'जाको राखे साईंयां मार सके न कोय', गुजरात में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान बाइक पर तीन लोग सवार थे। हादसा कितना भयानक था ये आप वीडियो देखकर समझ ही गए होंगे। घटना के दौरान खास बात यही रही कि बाइक में जो भी लोग सवार थे वो साफ-साफ बच गए। उन्हें कोई चोट नहीं आई, हालांकि जिस गाड़ी से हादसा हुआ उसके पहिए बाइक को कुचलते हुए आगे जरूर बढ़ गए।

ये घटना 11 जून को गुजरात के गिर सोमनाथ इलाके में हुई। पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो को अगर आप देखेंगे तो शुरू के कुछ सेकेंड आपको सबकुछ शांत नजर आएगा, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो बेहद चौंकाने वाला था। दरअसल एक गाड़ी जो आगे की ओर जाते हुए अचानक रूक जाती है, फिर इस गाड़ी को चला रहा शख्स अचानक ही गाड़ी को बैक करने लगता है।

गाड़ी को बैक करने के दौरान इसके पीछे आ रही एक बाइक इसकी चपेट में आने से बच जाती है। बाइक पर तीन लोग सवार होते हैं। इसी दौरान अचानक गाड़ी का ड्राइवर फिर से गाड़ी को आगे बढ़ाता है, इस बार बाइक इसकी चपेट में आ जाती है। इतना ही नहीं पूरी गाड़ी, बाइक के ऊपर से गुजर जाती है। इसके बाद गाड़ी चला रहा शख्स फिर गाड़ी को यूटर्न लेकर तेज रफ्तार के साथ भाग जाता है। इस पूरी घटना के दौरान गनीमत यही रहती है कि बाइक पर सवार तीनों लोगों की जान बच जाती है। हालांकि इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का आलम जरूर बन जाता है। लोग इधर-उधर भागने लगते हैं।

Videos similaires