बंगला विवाद पर अखिलेश यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. कहा कि बंगले में कहीं कोई तोड़फोड़ नहीं की गई. अखिलेश ने कहा कि लोगों को टूटे हुए घर की तस्वीर दिखाकर गुमराह करने की कोशिश की गई है. अखिलेश ने कहा कि बंगले में स्विमिंग पुल नहीं था और घर का सारा सामान मेरा था. सरकारी बंगले में तोड़फोड़ को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. राज्यपाल राम नाईक ने कार्रवाई की सिफारिश की है राम नाईक ने तोड़फोड़ को गंभीर मामला बताते हुए सीएम योगी को खत लिखकर पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात कही है