सोफे पर पड़े केजरीवाल, कपिल मिश्रा ने गाना गाकर केजरीवाल का उड़ाया मजाक
2018-06-13 1
आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य ने गाना गाकर केजरीवाल पर किया कटाक्ष। केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सदस्य दो दिन पहले lG के घर में उनसे मुलाकात के लिए रात भर डेरा डाल रखा था। केजरीवाल का इलज़ाम ये था की एल.जी उन्हें मिलने के लिए वक़्त नहीं दे रहे है।