पानी की किल्लत से परेशान राजपुरा क्षेत्र के लोगों ने तिकोनिया स्थित जल संस्थान के मुख्य अभियंता दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। बर्तनों के साथ प्रदर्शन करने जल संस्थान पहुंचे लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो वह दफ्तर में धरना शुरू कर देंगे।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-rajpura-people-s-protest-for-water-in-jal-sanstan-office-2011137.html