MS Dhoni made his team Chennai Super Kings champion in IPL-11 for the third time. But now Dhoni has also disclosed about it. And with this, a shocking statement has been given. Dhoni said that batting in the lower order was not easy for him. At the same time, Dhoni said that due to age, he needs to focus more on his fitness.
एमएस धोनी ने आईपीएल-11 में अपनी टीम चेन्नै सुपर किंग्स को तीसरी बार चैंपियन बनाया । लेकिन अब इसे लेकर धोनी ने खुलासा भी कर दिया है । और इसी के साथ एक चौंकाने वाला बयान दिया है । धोनी का कहना है कि निचले क्रम में बल्लेबाजी करना उनके लिए आसान नहीं था। साथ ही धोनी ने कहा कि उम्र के कारण उन्हें अपनी फिटनेस पर और ज्यादा फोकस करने की जरूरत है।