lucknow city cm yogi adityanath inaugurated alambagh bus terminal
मंगलवार को यूपी के पहले आधुनिक सुविधाओं और तकनीकी से लैश आलमबाग बस टर्मिनल का मुख्यमंत्री योगी ने लोकार्पण किया। यह बस टर्मिनल लोकार्पण से काफी पहले से ही अपनी खासियों की वजह से चर्चा में था। काफी पहले इस बस टर्मिनल में खास बात यह है कि इसे सीधे मेट्रो स्टेशन से जोड़ा गया है, जिससे मेट्रो स्टेशन के यात्री बस टर्मिनल पर सीधे पहुंच सकेंगे यह अपनी तरह का पहला बस टर्मिनल है। आपको बता दें कि आलमबाग बस टर्मिनल कई मायनों में दूसरे बस टर्मिनल से काफी अलग है।