doctors in china pulls out live 4 inch leech from mans nose video viral

2018-06-11 2,721

चीन के गुआंग्क्षी के बेहाई शहर से एक ऐसा हैरतअंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 51 वर्षीय व्यक्ति की नाक में खून पीने वाली 4 इंच लंबी जोंक ने प्रवेश कर लिया था। लेकिन व्यक्ति को इस बात की भनक तक नहीं लगी। व्यक्ति की नाक में से लगातार 10 दिन से खून बह रहा था। जब वह डॉक्टर के पास गया तब उसे पता चला कि उसके नाम में जोंक है।

https://www.livehindustan.com/international/story-doctors-in-china-pulls-out-live-4-inch-leech-from-mans-nose-video-viral-2007676.html