Donald Trump से मुलाकात करने के लिए घुटनों के बल आए थे Kim Jong Un । वनइंडिया हिंदी

2018-06-08 111

Donald Trump and Kim Jong are scheduled to meet on June 12. Before this meeting, it was revealed that in view of North Korea's movements, Trump had canceled the meeting, but later on the conversation of Kim Jong-il, Trump had done yes to the meeting. But now the American president's lawyer Rudy Giuliani says that North Korean leader Kim Jong-he had begun to plead with the trump.

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच 12 जून को मुलाकात होने वाली है । इस मुलाकात से पहले ये सामने आया था कि नार्थ कोरिया की हरकतों को देखते हुए ट्रंप ने ये मुलाकात रद्द कर दी थी , लेकिन बाद में किम जोंग उन की बातचीत पर ट्रंप ने मुलाकात के लिए हां कर दी । लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति के वकील रूडी गुलियानी का कहना है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने सिंगापुर शिखर वार्ता के लिए हाथों और घुटनों के बल गिड़गिड़ाते हुए ट्रंप से भीख मांगी थी।

Videos similaires