प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना जरूरी है । और आज का सवाल ये है कि क्या 2019 के लिए मोदी के दिल्ली प्लान पर राहुल-काल हावी हो रहा है । अभी हाल ही में कांग्रेस ने अपनी तरफ से देश के मिजाज को परखा है । उसके खुद की सीटों के कलकुलेशन में बीजेपी के हिस्से में अभी तक सवा दो सौ सीटें जाती दिख रही है । मतलब 2019 में बीजेपी को अपने बूते बहुमत नहीं मिलेगा ये कांग्रेस के सर्वे में पक्का है । ये दावा कांग्रेस के करीबी सूत्रों का है । ऐसी हालत में राहुल की टीम को लग रहा है कि वो खुद को तो मजबूत करे ही, बीजेपी को जितना हो सके कमजोर करे । उसी फॉर्मूले के तहत कर्नाटक में बड़ी पार्टी के बाद भी कांग्रेस ने झटके में कुमारास्वामी को CM पोस्ट ऑफर कर दिया । दूसरी तरफ बीजेपी है कि कर्नाटक से बाद से हर तरफ फंसती दिख रही है । महाराष्ट्र में उद्धव से बातचीत के बाद भी शिवसेना नहीं मानी । बिहार में NDA में आपस में ही घमासान छिड़ा है । यूपी में माया-अखिलेश मिलकर मोदी के प्लान के लिए लिए नई मुसीबत खड़ी कर रहे हैं । लिहाजा ये कहा जा रहा है कि मोदी पर राहुल काल...हावी हो रहा है । कैसे इसे पहले महाराष्ट्र में समझें...फिर बिहार ले चलेंगे जहां आज NDA की डिनर पार्टी थी।