RSS के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी महिलाओं-बच्चों के साथ हो रही हिंसा के बारे में बोल सकते है

2018-06-07 1

नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रणब मुखर्जी दो दिनों तक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और आरएसएस के 700 कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. सबकी निगाहें इस बात पर लगी हुई हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे प्रणब मुखर्जी आरएसएस के कार्यक्रम में क्या बोलेंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पिछली मुलाकातों के दौरान प्रणब मुखर्जी ने संघ के बारे में अधिक जानने की इच्छा जताई थी. प्रणब मुखर्जी की उसी इच्छा को देखते हुए उन्हें आरएसएस के शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में उन्हें आमंत्रित किया गया है. प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर अपने पिता से कहा है कि आपकी स्पीच को नहीं, आपकी तस्वीर को हथियार बनाया जाएगा. प्रणब मुखर्जी के RSS के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर संघ ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा है कि हमें विरोधियों को सुनने से परहेज नहीं है. संघ के सह सर कार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा है कि किसी स्वयंसेवक ने उन्हें बुलाने का विरोध नहीं किया.

Free Traffic Exchange

Videos similaires