pranab mukherjee rss event today in nagpur congress leaders annoyed

2018-06-07 3,308

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज नागपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह बुधवार को नागपुर पहुंचे। मुखर्जी रेशिमबाग स्थित आरएसएस मुख्यालय में आरएसएस के तृतीय वर्ष के प्रशिक्षण शिविर (संघ शिक्षा वर्ग) के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

https://www.livehindustan.com/national/story-pranab-mukherjee-rss-event-today-in-nagpur-congress-leaders-annoyed-2000460.html