कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी के मध्यप्रदेश में सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में पिछले वर्ष के आंदोलन के दौरान गोलीबारी में किसानों के मारे जाने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में किसान गोलीकांड की बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए यह महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी तथा राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में आने पर राज्य का नक्शा बदल देगी।
https://www.livehindustan.com/national/story-mandsaur-farm-loan-waiver-in-10-days-if-congress-comes-to-power-in-mp-says-rahul-gandhi-1998885.html