आंख पर पट्टी बांधकर इलाज करने वाले बाबा पर हिंदू संगठन ने लगाया धर्मपरिवर्तन का आरोप

2018-06-06 1

amethi Hindu organization accused Baba of conversion of relegion
आंखों पर पट्टी बांध कर बैठे इस शख्स का दावा है के इस पर मालिक मोहम्मद जायसी की सवारी आती है। इसके ज़रिए लोगों की भीड़ उसके पास जमा होती है और वो लोगों को ठीक करने का दावा करता है। फिलहाल ये शख्स रोज़ा भी रख रहा है और लोगों को इसके बारे में बता भी रहा। इस बात की ख़बर मिलने के बाद हिंदू युवा वाहिनी ने इसका खुलकर विरोध किया है। लोगों की जुटी भीड़ की ये तस्वीर ज़िले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बेलखरी गांव की है। जहां इस बाबा ने लोगों को ठीक करने का बीड़ा इस ढंग से उठाया है कि अगर शरीर में कोई दिक्कत आती है तो ख़ुद का पैर धोकर पी लेने से बुखार-जुकाम जैसी सारी बीमारी ख़त्म हो जाएगी।

Videos similaires