भवानीपुर थाना के रामुचक गाँव के पास एन एच 31 पर बुधवार के सुबह मानसी से नवगछिया जा रही यात्रियों से भरी टेम्पू को ट्रक द्वारा ठोकर मार जाने से दो यात्रियों की मौत घटनास्थल ओर हो गयी जबकि दो यात्रियों की मौत इलाज के दौरान नारायणपुर पीएचसी में हो गयी। एक अन्य घायल सिकंदर यादव पिता उपेंद्र यादव चूकती को नारायणपुर पीएचसी के डॉ बिनोद कुमार ने गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर किया।
मृतकों में रामचंद राम 50, बैसी,रँगरा,सिंटू यादव पिता भूदेव यादव, आशुतोष कुमार सिंह, पिता सत्य नारायण सिंह बरारी हाउसिंग बोर्ड भागलपुर, मिथिलेश यादव पिता हजारी प्रसाद यादव शिक्षक चंदौर सौर बाजार सहरसा शामिल है।
https://www.livehindustan.com/bihar/story-accident-on-nh31-4-people-die-1998701.html