हादसे की सुबह- भागलपुर में एनएच 31 पर हादसा, 4 की दर्दनाक मौत

2018-06-06 5,576

भवानीपुर थाना के रामुचक गाँव के पास एन एच 31 पर बुधवार के सुबह मानसी से नवगछिया जा रही यात्रियों से भरी टेम्पू को ट्रक द्वारा ठोकर मार जाने से दो यात्रियों की मौत घटनास्थल ओर हो गयी जबकि दो यात्रियों की मौत इलाज के दौरान नारायणपुर पीएचसी में हो गयी। एक अन्य घायल सिकंदर यादव पिता उपेंद्र यादव चूकती को नारायणपुर पीएचसी के डॉ बिनोद कुमार ने गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर किया।

मृतकों में रामचंद राम 50, बैसी,रँगरा,सिंटू यादव पिता भूदेव यादव, आशुतोष कुमार सिंह, पिता सत्य नारायण सिंह बरारी हाउसिंग बोर्ड भागलपुर, मिथिलेश यादव पिता हजारी प्रसाद यादव शिक्षक चंदौर सौर बाजार सहरसा शामिल है।

https://www.livehindustan.com/bihar/story-accident-on-nh31-4-people-die-1998701.html

Videos similaires