Uttar Pradesh News II Air Force pilot Sanjay Chauhan Died in fighter jet crash near Jamnaga

2018-06-06 12

गुजरात के जामनगर में जगुआर विमान की उड़ान के दौरान हुए हादसे में मंगलवार को एयर कमोडोर संजय चौहान की मौत से पूरा मैनपुरी शोक में है। बेवर थाना क्षेत्र के गांव जासमई खास में उनकी मौत की खबर पहुंचते ही ग्रामीण शोक में डूब गए। पूरी रात संजय चौहान की बहादुरी की चर्चा हुई। सुबह होते ही उनके आवास पर पारिवारिक सदस्यों से शोक जताने वालों की भीड़ पहुंचने लगी। एक साल पहले संजय चौहान परिवार की लड़की की शादी में भाग लेने कानपुर आए थे।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-mainpuri-people-mourned-after-death-of-air-commodore-sanjay-chauhan-1998671.html