मथुरा: घरेलू सिलेंडर फटने से धराशाई हुआ दो मंजिला मकान

2018-06-05 215

A building damaged badly due to cylinder blast in Mathura

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा थाना हाईवे क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां के गोवर्धन रोड पर एक मकान के बाहर बने ढाबे में सिलेंडर फट गया। जिसकी वजह से 2 मंजिला मकान धराशाई हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई नहीं था। पास में खड़े एक व्यक्ति के मामूली चोट आई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।

गोवर्धन रोड पर गिरधरपुर गांव के पास संतोष का मकान है। संतोष ने अपने मकान के बाहर एक ढाबा खोल रखा है। बता दें कि मंगलवार की सुबह ढाबे में काम करने वाले कर्मी ने जैसे ही ढाबा खोला एलपीजी सिलेंडर फटने की जोरदार आवाज आई। धमाका इतना तेज था कि मकान के चारों तरफ की दीवार फट गई और दो मंजिला मकान धराशायी होकर गिर पड़ा। घटना की सूचना