Passengers often travel with lots of luggage in trains. In such a case, due to such things many other passengers of the other times have trouble with them, but now it will not happen. In fact, the Railways are going to impose penalty on passengers carrying more luggage. Railways have decided that those who carry more luggage than fixed luggage will now be fined. Different categories have been set for this.
ट्रेनों में यात्री अकसर काफी ज्यादा सामान लेकर यात्रा करते हैं। ऐसे में इतने सामान के कारण कई बार बाकी के दूसरे यात्रियों को उनके समान से परेशानी होती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल रेलवे ज्यादा सामान ले जाने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाने जा रहा है। रेलवे ने तय किया है कि निर्धारित सामान से ज्यादा लगेज रखने वाले यात्रियों पर अब जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए अलग अलग कैटेगरी निर्धारित की गई है।