Bjp leader and deputy cm sushil modi says nitish kumar is our leader in bihar

2018-06-04 1

बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी हैं लेकिन बिहार के नेता तो नीतीश कुमार हैं। इसलिए बिहार में जो वोट मिलेगा वो नरेंद्र मोदी के नाम पर और नीतीश कुमार के काम के नाम पर मिलेगा। इसमें कोई विरोधाभास नहीं है।

https://www.livehindustan.com/bihar/story-bjp-leader-and-deputy-cm-sushil-modi-says-nitish-kumar-is-our-leader-in-bihar-1995199.html