कैराना में समुदाय विशेष के डर से पलायन कर गया परिवार!

2018-06-04 2

kairana hindu family left his house due to the fear of special community

कैराना लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के परिणाम आते ही एक बार फिर पलायन का मामला सामने आया है। यहां पर आज फिर समुदाय विशेष के डर और पुलिस की लचर कार्रवाई के चलते एक परिवार पलायन कर गया। पलायन करने वाले परिवार ने बताया कि समुदाय विशेष द्वारा उनके साथ मारपीट करने और पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के चलते वह पलायन कर रहे हैं। पीड़ित परिवार अपने मकान पर मकान बिकाऊ है लिख कर पूरे परिवार के साथ गांव से पलायन कर दिया है। आपको बता दें कि मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गाँव केरटू का है जहां पर आज फिर समुदाय विशेष के डर से एक और परिवार पलायन कर गया। लोकसभा चुनाव को बीते अभी ज्यादा दिन ही नहीं हुए और कैराना लोकसभा में एक समुदाय विशेष के डर से एक और परिवार पलायन कर गया। पलायन करने वाले परिवार का आरोप है कि समुदाय विशेष द्वारा उनके साथ रोज मारपीट करने और पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा।

Videos similaires