हफ्तेभर पहले हुई चोरी की घटना की शिकायत पुलिस में करने के बावजूद खुलासा नहीं होने पर एक ग्रामीण ने चोर को ढूढ़ने के लिए बसहा बैल का सहारा ले लिया। यह अजीबोगरीब मामला पश्चिम चम्पारण के बैरिया प्रखंड के तिलंगही गांव का है। चोर की तलाश करने वाले बैल को देखने के लिए रविवार को आसपास के दर्जन भर से भी ज्यादा गांवों के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
https://www.livehindustan.com/bihar/bagaha/story--and-the-oxen-reached-the-investigation-of-the-theft-case-in-bettiah-1994758.html