10 का दम के साथ छोटे परदे पर एक बार फिर दिखेंगे बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान

2018-06-04 3

सलमान खान संग दस का दम के आगाज से टीवी चैनलों में इसकी काट के लिए होड़ भी मच गई है। दस का दम की लॉन्चिंग से पहले ही कलर्स चैनल फिर से नागिन सीरियल को ले आया है. एकता कपूर के शो नागिन के तीसरे सीजन में एक साथ तीन-तीन एक्ट्रेसेज की एंट्री हुई है. इस बार नागिन के अवतार में अनिता हंसनंदानी, करिश्मा तन्ना और सुरभि ज्योति हैं. अब देखना है कि इन तीन नागिनों के फन के आगे सलमान खान का शो कितना दमदार साबित होता है.

Videos similaires