गोरखपुर: नए प्रेमी की खातिर प्रेमिका ने पुराने प्रेमी की करा दी हत्या

2018-06-04 707

Woman killed ex lover for new lover in Gorakhpur

गोरखपुर। यूपी में गोरखपुर पुलिस ने चर्चित केदार शर्मा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक केदार की प्रेमिका समेत चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डंडा, खून से सनी ईंट और मृतक का आधार कार्ड बरामद किया है। दिलचस्प है कि हत्याकांड की मास्टरमाइंड प्रेमिका ने ही नए प्रेमी की चाहत में पुराने प्रेमी की हत्या की साजिश रची थी।

चारों हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
बेलघाट पुलिस ने सोपाई घाट के पास से चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले का खुलासा करते हुये एसएसपी शलभ माथुर ने बताया है कि दरअसल बीते 14 मई को बोरे से एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। मृतक के सिर को ईंट से कूचा गया था। वहीं मृतक की शिनाख्त केदार शर्मा के तौर पर हुई थी। सनसनीखेज घटना के खुलासे को लेकर एसएसपी ने क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल को लगाया था। जिस पर पुलिस की मुस्तैदी से घटना का खुलासा हुआ है।

Videos similaires