शराबी पति-पत्नी का हाईप्रोफाइल ड्रामा, जमकर एक-दूसरे को पीटा

2018-06-04 19

hardoi drunk husband wife beaten each other in public place

हरदोई के कोतवाली कछौना के स्टेशन रोड पर उस वक्त लोगों की भीड़ लग गई जब शराब के नशे में धुत एक पति-पत्नी आपस में उलझ गए। कुछ देर दोनों आपस में बहस करते रहे उसके बाद दोनों गुत्थम-गुत्था हो गए और मारपीट करने लगे। दोनों शराब के नशे में फुल टल्ली थे और एक दूसरे को गाली दगे रहे थे। हालांकि शराबी पति-पत्नी काफी देर से झगड़ रहे थे और मारपीट कर रहे थे तो लोगों के लिए मनोरंजन का साधन भी बन गए। काफी देर तक दोनों का हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। लोगों के काफी समझाने-बुझाने पर पति अपनी पत्नी को लेकर ऑटो रिक्शा में बैठकर स्टेशन की तरफ चला गया। हालांकि यह दोनों कहां के रहने वाले थे इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

Videos similaires