Fatehpur The dead body of Shaheed Vijay reached village funeral with state honor

2018-06-04 1

पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन के तहत अखनूर सेक्टर (जम्मू) में की गई गोलीबारी में शहीद फतेहपुर निवासी बीएसएफ के जवान विजय कुमार पाण्डेय का शव देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचा। शहीद की शहादत पर सठिगवां समेत पूरा जिला रो पड़ा। सोमवार को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-fatehpur-the-dead-body-of-shaheed-vijay-reached-village-funeral-with-state-honor-1995084.html