North Korea's leader Kim Jong un personal life is rarely known about the everyone. But this time has happened for the first time that photos of North Korea leader Kim Jong Un has come out. Kim Jong, the pictures of his home have become viral from Pyongyang. This is the first time that a journalist has taken photos of Kim Jong's house.
नार्थ कोरिया के लीडर किम जोग उन के पर्सनल जिंदगी के बारे में काफी कम लोग जानते है । लेकिन इस बार ऐसा पहली बार हुआ है कि नार्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन के घर की तस्वीरें सामने आई हो । किम जोंग उन के प्योंगयांग से घर की तस्वीरें वायरल हुई है । ये पहला मौका है जब किम जोंग के घर की फोटों की किसी जर्नलिस्ट ने ली हो ।