Mahendra Singh Dhoni worship in Diuri temple

2018-06-04 1

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रविवार को प्राचीन दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और माता के दरबार में मत्था टेका। धौनी दिन के 11 बजे मंदिर पहुंचे। उन्होंने शिवा प्रसाद दुकान से प्रसाद लेकर मंदिर में प्रवेश किया, जहां मंदिर के पुजारी मनोज पंडा ने उनसे पूजा-अर्चना कराई। धौनी मंदिर परिसर में आधा घंटे तक रुके और अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करते हुए ऑटोग्राफ दिए और फोटो भी खिंचवाया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था चुस्त थी। चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद पहली बार धौनी दिउड़ी मंदिर आए थे। धौनी के साथ उनके दोस्त ने भी पूजा-अर्चना की।

https://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-mahendra-singh-dhoni-s-worship-in-diuri-temple-1994920.html