एक परिवार पर टूटा दबंगो का कहर, मारपीट कर महिलाओं को घसीटा

2018-06-02 19,904

Dabangs beaten a family and women in Kannauj

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में महिलाओं पर अत्याचार के रोज नये मामले सामने आ रहे हैं। योगी के शासन में दबंगों का शिकार हुई महिलाओं की थाना पुलिस ने सुनवाई करना तो दूर, उल्टे थाने से उनको भगा दिया। मामला कन्नौज के इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां जमीनी विवाद के बाद इस गरीब परिवार पर दबंगों का कहर टूटा।

दबंगो के कहर की दर्दभरी दास्तान बेबस परिवार ने बयां की। मामला कन्नौज के इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र के जगतापुर गांव का है जहां जमीनी विवाद में गांव के दबंग लोगों ने मोनिका की बहन सहित परिजनों को जमकर पीटा। इतना ही नहीं दबंगों ने घर में घुस कर महिलाओ को भी घसीटकर लाठी-डंडों से पिटाई की।

Videos similaires