IPL Betting में फंस गए है Arbaaz Khan और Malaika Arora कर रही हैं Party । वनइंडिया हिंदी

2018-06-02 232

Arbaaz Khan has been caught in the IPL betting case. Arbaaz admitted that he had betting in the IPL. on the other hand, his ex-wife Malaika Arora is having a party with her girl gangs. Video is becoming very viral of the party of malaika Arora.

अराबाज खान आईपीएल सट्टेबाजी के मामले में फंस गए है । अरबाज ने माना लिया कि उन्होंने आईपीएल में सट्टा लगाया था । वहीं दूसरी तरफ इन सबसे बेफिक्र उनकी पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी कर रही है । मलाइका के सारी चिंताओं से दूर होकर पार्टी करने का वीजियो जमकर वायरल हो रहा है।