बिहार: ठगी के शिकार हुए लोगों ने 'ठग' का किया अपहरण, पुलिस ने अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया

2018-06-02 4

Property dealer abducted and ransom of 20 lakh demanded in Bihar
पटना। बिहार में पटना पुलिस के उस समय होश उड़ गए जब बेउर इलाके के एक प्रॉपर्टी डीलर का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया। यह सूचना लेकर अपहृत प्रॉपर्टी डीलर का बेटा बेउर थाना के थानेदार के पास बैठा था। थानाध्यक्ष रंजन ने जब अपहरण और फिरौती की सारी दास्तान सुनी तो इस पर तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद पूरा पुलिस महकमा अपहृत की तलाश में जुट गया। अंततः मनु महाराज की स्पेशल टीम अपहृत प्रॉपर्टी डीलर रामजनम भगत को खोजने में लग गई और तीन दिन बाद उसे पुलिस ने तीन आरोपियों के साथ बरामद कर लिया।

आरोपियों ने सुनाई चौंकाने वाली कहानी
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ ही रामजनम रुपए लेकर लोगों की सरकारी नौकरी लगवाने का भी काम करता था। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर इसने राणा प्रताप के करीबी से करीब ढ़ाई लाख रुपए की ठगी की थी। इसी तरह से इसने नौकरी दिलाने के नाम पर कई दूसरे लोगों को ठगा। ठगी के शिकार हुए लोग अपने रुपए वापस चाहते थे, जो ये दे नहीं रहा था। इसके बाद ही रामजनम को किडनैप करने का प्लान बनाया गया।

28 मई की झांसा देकर किडनैप भी कर लिया गया. बस से गया के रास्ते रामजनम को नवादा ले जाया गया था। रुपए वसूलने के लिए ठगी के शिकार लोगों ने प्रोफेशनल अपराधियों से सांठगांठ कर ली थी. लेकिन इनकी सारी उम्मीदों पर पटना पुलिस ने पानी फेर दिया।

Videos similaires