तेज आंधी-तूफान में भारी मात्रा में गिरे आम, फसल को भारी नुकसान

2018-06-02 6,534

Mangoes fell in storm in Shamile, heavey damage to crop

शामली। बीती रात शामली में तेज आंधी-तूफान के साथ आई बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ब तक आये तूफान में 50 प्रतिशत फसल बर्बाद हो चुकी है। इस बार आम की मिठास फीकी रहने वाली है।

शामली जनपद में आये तेज आंधी-तूफान ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। अचानक आये आंधी-तूफान के कारण लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। तूफान इतना तेज था कि पेड़ तक उखड़कर जमीन पर गिर गए।

तूफान से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है। बाग मालिकों की मानें तो अब तक आये तूफान में 50 प्रतिशत आम की फसल बर्बाद हो गयी है। तूफान के कारण फसल खराब होने से बाग मालिकों चेहरे पर मायूसी है।

Videos similaires