आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है. पुराणों की कथाओं में आज के जमाने की तकनीक खोजने वाले बीजेपी नेताओं की लिस्ट में अब यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है.। दिनेश शर्मा जी राजनीति में आने से पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी में कॉमर्स पढ़ाते थे. अब उन्होंने जनता को रामायण पढ़ाई है..। दिनेश शर्मा को लगता है कि लाइव टेलीकास्ट वाली पत्रकारिता महाभारत के वक्त से चल रही है और टेस्ट ट्यूब बेबी का कॉन्सेप्ट रामायण काल का है. सीता माता के जन्म की कहानी से उन्हें ऐसा ही लगता है. क्या सीता माता पहली टेस्ट ट्यूब बेबी थीं? पुराणों का विज्ञान खोज-खोज कर क्यों बता रहे हैं बीजेपी के नेता, आज इसी मुद्दे पर होगी महाबहस