आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं सरकारी कर्मचारी घोषित करने और मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को हड़ताल पर रहीं।
मुख्यमंत्री आवास घेरने का प्लान बनाकर बड़ी संख्या में पहुंची आंदोलनकारी महिलाएं एग्रिको मैदान में एक शामियाना और एक टेंट के नीचे डटी हैं। मगर गुरुवार को पूरा दिन पुलिस उन्हें घेरे रही। दो-दो वज्र वाहन वहीं पर लगाकर रखा गया था।
https://www.livehindustan.com/jharkhand/jamshedpur/story-anganwadi-workers-and-assistants-sitting-on-the-dharna-for-their-demands-the-administration-explained-threatened-but-stubborn-1990100.html