A girl gang raped by three in Amethi
अमेठी। यूपी में अमेठी जिले के गौरीगंज के एक गांव में फिर एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। वह रात में शौच के लिए निकली थी कि उसी गांव के तीन युवक ने उसे जबरन उठा ले गए और उसके आबरू को लूट लिया। सुबह जब बालिका को होश आया तो आपबीती घर पर बतायी।
शौच के लिए निकली लड़की जब घर नहीं लौटी तो परिजन काफी परेशान रहे और लड़की की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। सुबह पीड़िता घर पहुंची तो उसने सारी बात बताई। घरवाले पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे जहां शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लायी और पूछताछ में जुटी बच्ची को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।